Para Asiad:पदकों के शतक से एक कदम दूर भारत, 99 पदक हुए; शीतल और सुहास को स्वर्ण – Para Asiad: India One Step Away From Century Of Medals, 99 Medals; Gold For Sheetal And Suhas
सुहास एलवाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पैरा एशियाई खेलों में भारत पदकों के शतक से सिर्फ एक कदम दूर है। शुक्रवार को उसने सात स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य पदक जीतकर अपने पदकों की संख्या 99 पहुंचा दी। भारत के अब तक कुल 25 स्वर्ण, 29 रजत और 45 कांस्य पदक हो गए हैं। शनिवार को खेलों का अंतिम दिन है। भारतीय दल एक और पदक जीतकर अपने पदकों की संख्या 100 पहुंचा देगा। इससे पहले एशियाई खेलों में भी भारत ने पहली पदकों का शतक लगाया था।
आर्मलेस तीरंदाज शीतल ने रचा इतिहास
दोनों बाजुएं नहीं होकर भी (आर्मलेस) तीरंदाजी करने वाली जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ की शीतल देवी ने शुक्रवार को पैरा एशियाई खेलों में इतिहास रच दिया। उन्होंने न सिर्फ कंपाउंड ओपन वर्ग का स्वर्ण जीता बल्कि एक पैरा एशियाड में दो स्वर्ण जीतने वाली देश की पहली महिला पैरा खिलाड़ी बनीं। वहीं आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने बैडमिंटन के एसएल-4 वर्ग में पैरा एशियाई खेलों का अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। पांच साल पहले जकार्ता में उन्होंने कांस्य पदक जीता था।
बैडमिंटन में मिले चार स्वर्ण
बैडमिंटन में शुक्रवार को गत विजेता प्रमोद भगत (एसएल-3), तुलसीमती मुरगेसन (एसयू-5) ने एकल में और नितेश कुमार-तरुण (एसएल-3, एसएल-4) ने युगल में स्वर्ण पदक जीते। एथलेटिक्स में रमन शर्मा ने 1500 मीटर टी-38 का और धर्मराज सोलाईराज ने टी-64 में लंबी कूद का स्वर्ण जीता।