Pant, Ishaan And Shreyas Will Remain Under Nada’s Radar; Record Eight Cricketers In Rtp For The First Time – Amar Ujala Hindi News Live
ईशान किशन और ऋषभ पंत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
सड़क दुर्घटना के बाद पुनर्वास के दौर से गुजर रहे क्रिकेटर ऋषभ पंत अब राष्ट्रीय डोप रोधी एजेंसी (नाडा) के राडार में रहेंगे। नाडा की ओर से पहली बार रिकॉर्ड आठ क्रिकेटरों को अपने पंजीकृत परीक्षण पूल (आरटीपी) में शामिल किया गया है। इनमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का नया नाम जुड़ा है, जबकि सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना इस पूल में पहले से शामिल हैं। यही नहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले पहलवान बजरंग और विनेश फोगाट भी आरटीपी में बरकारर रखे गए हैं।
आरटीपी में शामिल हुए 169 खिलाड़ी
नाडा ने 2024 के पहले क्वार्टर की आरटीपी में 169 खिलाडिय़ों को शामिल किया है, जिसमें 67 एथलेटिक्स से संबंधित हैं। बीते वर्ष के अंतिम क्वार्टर की आरटीपी में 155 खिलाड़ी शामिल थे। आरटीपी में शामिल खिलाडिय़ों का नाडा की ओर से समय-समय पर डोप सैंपल लिया जाता है, इसके लिए खिलाडिय़ों को सैंपलिंग के लिए अपना पता व्हेयर अबाउट के रूप में देना पड़ता है। नाडा अंतरराष्ट्रीय संघों की ओर से आरटीपी में शामिल खिलाडिय़ों को शामिल नहीं करता है। हाल ही में वल्र्ड एथलेटिक्स की एथलीट इंटीग्रिटी यूनिट ने नीरज चोपड़ा, किशोर जेना को अपने आरटीपी में शामिल किया है।
100 मीटर का रिकॉर्ड बनाने वाला पूल में नहीं
आरटीपी में बीते वर्ष अक्तूबर में 100 मीटर का 10.23 सेकंड के साथ राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने वाले मनिकांत होबलीदार, महिलाओं की 100 मीटर रेस 11.36 सेकंड के साथ जीतने वाली गिरिधररानी जैसी एथलीटों को आरटीपी में शामिल नहीं किया गया है।