Entertainment
Pankhuri Awasthy:पंखुड़ी ने जुड़वा बच्चों को स्तनपान कराने की चुनौतियों पर की बात, मिथक पर भी दी प्रतिक्रिया – Pankhhuri Awasthy Wife Of Gautam Rode Talk About Her Twins Baby Breastfeeding Challenges
गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल कहे जाते हैं। पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने हाल ही में अपने माता-पिता बनने की जर्नी शुरू की और 25 जुलाई 2023 को अपने जुड़वा बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) का अपने जीवन में स्वागत किया। हाल ही में जुड़वां बच्चों की मां बनी पंखुड़ी ने एक इंटरव्यू में ट्विंस बच्चों के ब्रेस्ट फीडिंग चैलेंजेस के बारे में खुलकर बात की है।