Sports
Pakistan:पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका, इस्तीफा देकर घर लौटे हेड कोच, 12 महीने से नहीं मिली थी सैलरी – Hockey: Pakistan Hockey Team Head Coach Resigns After Not Getting Paid For 12 Months
सिगफ्रीड ऐकमैन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पाकिस्तान के डच हॉकी कोच सिगफ्रीड ऐकमैन ने पिछले 12 महीनों से वेतन नहीं मिलने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐकमैन, जो पिछले साल राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए थे, उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी हॉकी टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है।