Paanie Kashyap:’यहां जगह बनाने में काफी समय लगा’, पाणि ने इंडस्ट्री में अपने संघर्ष का किया खुलासा – Pyaar Hai To Hai Actress Paanie Kashyap Says Outsiders Have To Work Harder To Get Noticed In Bollywood
अभिनेत्री पाणि कश्यप म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘प्यार है तो है’ में करण हरिहरन के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में, अपने अब तक के सफर के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनके जैसे बाहरी लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।
प्रदीप आरके चौधरी की निर्देशित ‘प्यार है तो है’ 20 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेत्री पाणी ने बॉलीवुड में बड़ी सफलता पाने की चुनौतियों के बारे में बात की है। पाणी ने कहा, ‘बुनियादी चुनौतियां हमेशा मौजूद रहेंगी। मुझे लगता है कि हर किसी के पास चुनौतियों का अपना सेट होता है। चाहे वह बाहरी व्यक्ति हो या इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति हो।’
अभिनेत्री ने आगे कहा, मुझे यहां अपनी जगह बनाने में काफी समय लगा है। मैं अपनी तरह की चुनौतियों का सामना कर रही हूं, लेकिन मैं कभी भी पूरी आउट साइडर या इन साइडर वाली बातों पर यकीन नहीं करती हूं। मुझे लगता है कि अगर आप प्रतिभाशाली हैं तो आपका काम खुद बोलेगा। बेशक, बाहरी लोगों को ध्यान आकर्षित करने और यह समझने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है कि कि इंडस्ट्री में कैसे काम किया जाता है। आप जिस तरह की भूमिकाएं करना चाहते हैं, उसे पाना और निर्माताओं में वह विश्वास पैदा करना भी चुनौतीपूर्ण है। मैंने अभी शुरुआत ही की है।’
पाणी ने इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं हमेशा से एक अभिनेत्री बनना चाहती थी क्योंकि मुझे यह पेशा पसंद है और मुझे कई जिंदगियों को निभाना काफी अच्छा लगता है। यह मेरे लिए आसान नहीं था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि इंडस्ट्री में कैसे शुरुआत करूं या इसमें कैसे प्रवेश करूं।’
फिल्म ‘प्यार है तो है’ के निर्देशक प्रदीप आर.के. चौधरी हैं। इस फिल्म में करण हरिहरन और प्राणी कश्यप के अलावा अभिषेक दुहान, वीन हर्ष और रोहित चौधरी की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह फिल्म अगले महीने 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज हो रही है।