Opposition Unity:14 जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक; शिमला या जयपुर में लग सकता है राजनीतिक दलों का जमावड़ा – Opposition Unity Meeting Can Be Held On 14 July Latest Updates In Hindi
विपक्षी एकता की कवायद।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
विपक्षी एकता की कवायद के बीच विपक्षी दलों की अहम बैठक 14 जुलाई को होगी। इससे पहले यह बैठक 10 या 12 जुलाई को होनी थी। फिलहाल बैठक के लिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को चुना गया है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि यह बैठक शिमला की जगह जयपुर में भी आयोजित की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो बैठक की जगह पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। बैठक का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी करेगी।
इस बीच हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दावा किया था कि यह महाबैठक ही 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत की नींव रखेगी। 1998 से 2003 तक देश में एनडीए की सरकार थी, तब एनडीए को सत्ता से बाहर करने के लिए शिमला में कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ था। इसका फायदा कांग्रेस को मिला था।
कांग्रेस के साथ जदयू-राजद, एनसीपी समेत प्रमुख विपक्षी दल
यह बैठक पटना में हुई पिछली बैठक में आए दलों के नेताओं की सहमति से हो रही है। इसमें एनसीपी, राजद, जद(यू), झामुमो, शिवसेना(यूटीबी), डीएमके, वामदल, समाजवादी पार्टी, एनसी, पीडीपी, तृणमूल समेत अन्य की सहमति है। माना जा रहा है कि इस बैठक में विपक्षी एकता के भविष्य का फॉर्मूला एक आकार ले लेगा।