Opposition Unity:’न जाने किस किस के सामने झुकेंगे नीतीश…’, विपक्षी एकता पर भाजपा नेताओं का तंज – Nitish Kumar Tejashwi Yadav Meet With Rahul Gandhi Bjp Said Thagbandhan Kaurava
राहुल गांधी से मिलते नीतीश कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। विपक्षी नेताओं की इस मुलाकात पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने नीतीश कुमार की राहुल गांधी के साथ मुलाकात वाली तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘और न जाने किस-किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार।’
भाजपा नेताओं ने बोला हमला
भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने भी विपक्षी नेताओं की इस मुलाकात पर निशाना साधा और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘एक निरर्थक समूह, जो उन्हें महाभारत के कौरवों की याद दिलाता है। अच्छी कोशिश की है कांग्रेस ने लेकिन आप पहले से जानते हैं कि विजेता कौन है!’ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी विपक्षी एकता पर तंज कसा और कहा कि यह भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का ठगबंधन है।
और ना जाने किस किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार… pic.twitter.com/xjXSr7ognh
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 12, 2023