Opposition Meet Day 2 :आज बंगलूरू में विपक्ष की बैठक का दूसरा दिन, सीट बंटवारे व साझा प्रत्याशी पर होगा मंथन – Second Day Of Opposition Meeting In Bangalore Today To Chalk Out Strategy Against Bjp
Opposition Meet
– फोटो : ANI
विस्तार
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुट लड़ाई की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए 26 विपक्षी दलों की सोमवार को बैठक शुरू हुई। ‘एकता में शक्ति है’ के नारे के साथ शुरू हुई दो दिवसीय बैठक में सीट बंटवारे और ज्यादातर सीटों पर साझा प्रत्याशी खड़ा करने, साझा न्यूनतम कार्यक्रम तय करने व संयुक्त आंदोलन की योजना पर भी मंथन किया जाएगा।
विपक्षी एकता के नारे के साथ बंगलूरू की सड़कें बड़े-बड़े होर्डिंग्स और पोस्टर से पट गई हैं। बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरएलडी के जयंत चौधरी भी बैठक में शामिल हो रहे हैं।
संयुक्त आंदोलन की घोषणा संभव : विपक्षी नेता बैठक में साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर चर्चा के साथ संयुक्त आंदोलन की घोषणा भी करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए संयुक्त घोषणापत्र जारी करने और अधिकतर सीटों पर विपक्ष के साझा उम्मीदवार उतारने पर भी चर्चा करेंगे।