Opposition Alliance:मुंबई में 25 और 26 अगस्त को हो सकती है I.n.d.i.a की अगली बैठक, सूत्रों ने दी जानकारी – According Tp Sources Opposition To Hold Next Meeting Of 26-party India Coalition In Mumbai On 25-26 august
विपक्षी दलों के नेता।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन ‘ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) की अगली बैठक मुंबई में 25 और 26 अगस्त को होगी। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि यह बैठक शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी और इसमें कांग्रेस का भी सहयोग होगा।
ऐसा पहली बार होगा कि ‘इंडिया’ के घटक दलों की बैठक ऐसे किसी राज्य में होने जा रही है जहां इनमें से कोई भी पार्टी सत्ता में नहीं है। विपक्षी दलों की पहली बैठक 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) द्वारा पटना में आयोजित की गई थी। दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित की गई थी और इसकी मेजबानी कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने की थी।
मुंबई की बैठक इस मायने में भी महत्वपूर्ण होगी इसमें इस गठबंधन के किसी संयोजक के नाम पर फैसला हो सकता है और समन्वय समिति का भी गठन हो सकता है। इसके साथ ही इसी बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल के संबंध में चर्चा होने की उम्मीद है।