Entertainment

Oppenheimer V/s Barbie:देसी सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्मों का दिलचस्प मुकाबला, नोलन की फिल्म ने भरा फर्राटा – Oppenheimer Vs Barbie Greta Gerwig And Christopher Nolan Film Reached A Fever Pitch Filled The Furore


अमूमन देखा गया है कि हॉलीवुड की बड़ी फिल्में भारत में एक साथ रिलीज नहीं होती है, लेकिन इस हफ्ते हॉलीवुड की दो फिल्में ‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ एक साथ रिलीज 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग पिछले एक हफ्ते से शुरू है। मिली जानकारी के मुताबिक न सिर्फ एडवांस बुकिंग के मामले में निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ निर्देशक ग्रेटा गेरविग की फिल्म ‘बार्बी’ से आगे है, बल्कि फिल्म ‘ओपेनहाइमर’  को ‘बार्बी’ के मुकाबले स्क्रीन भी ज्यादा मिले हैं।



भारत में हॉलीवुड की फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। जुलाई महीने में टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग – पार्ट वन’ के बाद ‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ एक साथ रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्मों का दर्शकों के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है और दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों फिल्में भारत में अच्छा बिजनेस कर सकती है।


फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने अकेले शुरुआती दिन के लिए पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस की तीन मल्टी-स्क्रीन श्रृंखलाओं में 90,000 टिकट बेचे जा चुके हैं। सबसे महंगे टिकट मुंबई के लोअरपरेल के फीनिक्स पैलेडियम में 2450 रुपये में  बिके हैं। फीनिक्स पैलेडियम में 21 जुलाई की  शाम 7 बजे और रात 10 बजे के शो के लिए 1,800 रुपये में टिकट भी उपलब्ध है। मुंबई में बाकी स्क्रीन में इस फिल्म के टिकट 1250 से लेकर 500 के बीच में उपलब्ध है।


फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी रिलीज हो रही है। अंग्रेजी के मुकाबले डब फिल्म हिंदी में टिकट की प्राइस 500 रुपये से लेकर 350 रुपये में उपलब्ध हैं। अभिनेता  मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग की फिल्म ‘बार्बी’ की एडवांस बुकिंग में 54,000 से अधिक टिकट बेचे जा चुके हैं। मुंबई में दोपहर के शो के लिए 970 रुपये में टिकट बिक रहे हैं। सुबह और  देर रात के शो के लिए इस फिल्म का टिकट 500 से लेकर 350 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि मुंबई के अलावा बाकी शहरों में टिकट की कीमतें कम हैं।

यह भी पढ़ें: एस्कॉर्ट का किरदार निभाकर इन हसीनाओं ने जीता दर्शकों का दिल, बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रहीं फिल्में


जहां तक दोनों फिल्मों के स्क्रीन की बात है तो निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’  700 के करीब स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है तो वहीं फिल्म  ‘बार्बी’  को 400 के आसपास स्क्रीन्स मिले हैं। ‘बार्बी’ एक घंटा 54 मिनट लंबी है और ‘ओपेनहाइमर’ का रन टाइम तीन  घंटे से अधिक है। इसलिए इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘बार्बी’ की स्क्रीन संख्या बढ़ सकती है। क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ में  सिलियन मर्फी, एमिली ब्लंट, मैट डेमन, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, फ्लोरेंस पुघ, जोश हार्टनेट, केसी एफ्लेक, रामी मालेक और केनेथ ब्रानघ की मुख्य भूमिकाएं हैं। तो वहीं, ग्रेटा गेरविग के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बार्बी’ में मार्गोट रॉबी, रयान गोसलिंग, सिमू लियू, केट मैकिनॉन, इस्सा राय, रिया पर्लमैन, और विल फेरेल की मुख्य भूमिकाएं हैं।

यह भी पढ़ें: ए हॉन्टिंग इन वेनिस का रोमांचक ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button