Top News

Operation Kaveri:भारत ने बंद किया ‘ऑपरेशन कावेरी’, युद्धग्रस्त सूडान से लाए गए 3862 भारतीय – India Closes Operation Kaveri 3862 Persons Rescued From Conflict-torn Sudan

India closes Operation Kaveri 3862 persons rescued from conflict-torn Sudan

ऑपरेशन कावेरी
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार

भारत ने युद्धग्रस्त सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया था। जिसे अब बंद कर दिया है। इस अभियान के तहत सूडान से 3,862 भारतीयों को बचाया गया। सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के साथ ही जेद्दा के एक स्कूल में बनाई गई सुविधा कैंप को भी बंद कर दिया गया। 

सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, आज, हमने ऑपरेशन कावेरी के दौरान सूडान से निकाले गए लोगों के लिए इंटरनेशनल इंडियन स्कूल जेद्दा में बनाई गई पारगमन सुविधा को बंद कर दिया। इसने 3,500 से अधिक लोगों को निकालने में मदद किया। साथ ही सूडान से निकाले गए लोगों के लिए आगे की कार्य योजना बनाने के लिए तंत्रिका केंद्र के रूप में कार्य किया।

शुक्रवार को 47 यात्रियों को वापस लाया गया

इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुबह भारतीय वायु सेना की उड़ान में 47 यात्रियों की वापसी की पुष्टि की। जयशंकर ने ट्वीट किया, 47 यात्रियों को लेकर एक भारतीय वायुसेना का विमान भारत में उतरा है। इस आगमन के साथ 3862 लोगों को ऑपरेशन कावेरी के माध्यम से सूडान से बाहर निकाला गया है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button