Top News

Operation Kaveri:ऑपरेशन कावेरी के तहत 328 भारतीय नई दिल्ली और 231 अहमदाबाद पहुंचे; अब तक 3000 लोगों की वापसी – Operation Kaveri: Gujarat Minister Of State For Home Harsh Sanghavi Welcomes Indian Who Returns From Sudan

Operation Kaveri: Gujarat Minister of State for Home Harsh Sanghavi welcomes indian who returns from Sudan

Operation Kaveri
– फोटो : Social Media

विस्तार

सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत मंगलवार को 328 भारतीय नई दिल्ली पहुंचे। इससे पहले 231 भारतीय आज शाम को अहमदाबाद पहुंचे थे। इनमें से करीब 208 लोग गुजरात के रहने वाले हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि अब तक करीब तीन हजार भारतीय सकुशल वापस आ चुके हैं। अहमदाबाद में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सऊदी अरब के जेद्दा से एक विशेष उड़ान से भारत पहुंचे स्वदेशियों का सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इसके अलावा 116 यात्रियों के साथ वायु सेना का विमान पोर्ट सूडान से जेद्दा पहुंच रहा है।

 

राज्य गृह मंत्री एयरपोर्ट पहुंचें

हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सांघवी ने कहा कि 231 में 208 लोग गुजरात के निवासी हैं। 13 पंजाब और 10 राजस्थान के रहने वाले हैं। राज्य सरकार ने उन सभी लोगों को हवाईअड्डे से उनके गणतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए परिवहन व्यवस्था की सुविधा प्रदान की है। सांघवी ने बताया कि कम से कम गुजरात के 360 लोग सूडान में रह रहे थे, जिन्हें ऑपरेशन कावेरी के तहत स्वदेश वापस लाया गया है। राजकोट के रहने वालों को एयरपोर्ट से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पांच बसों का इंतजाम किया गया है। सूडान से लौटे 10 बीमार बुजुर्ग नागरिकों के लिए मेडिकल की टीम को भी हवाईअड्डे पर भेजा गया था।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button