Entertainment

Omg 2 Twitter Review:’कमी निकालो तो भी नहीं निकल पाएगी’, अक्षय कुमार की फिल्म को दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर – Omg 2 Twitter Review Akshay Kumar Pankaj Tripathi Yami Gautam Film Audience Responce


पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था जो कि अब खत्म हो गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ओएमजी 2 और गदर 2 की टक्कर हुई है। हालांकि अक्षय कुमार की इस फिल्म को काफी विरोध का सामना करना पड़ा है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने जाने का प्लान कर रहे हैं तो चलिए आपको बता देते हैं कि ओएमजी 2 को लेकर दर्शकों की क्या राय है। 



ओएमजी 2 की कहानी सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान शिव के दूत का किरदार निभाया है। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म को टीजर रिलीज के बाद से ही कई विवादों का सामना करना पड़ना रहा था। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट देकर पास किया। इतना ही नहीं, फिल्म को उज्जैन के महाकाल मंदिरों के पुजारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा था। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म की कमाई गदर 2 से कम रही है। तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है।

इसे भी पढ़ें-  Jacqueline Fernandez: प्रिंस से लेकर ठग तक के साथ जुड़ा जैकलीन का नाम, बॉलीवुड में लगाया ग्लैमर का तड़का


बता दें कि फिल्म का पहला शो खत्म हो चुका है और फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। पहला शो देखने के बाद लोगों को कहना है कि हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए। फिल्म की स्टोरी लाइन हो या डायरेक्शन सब कुछ काफी बेहतरीन है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से फिल्म सेक्स एजुकेशन पर स्ट्रॉन्ग मैसेज देती वह वाकई तारीफ के काबिल है।


मूवी की कहानी पर रिएक्ट करते हुए लोगों ने कहा- फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए। ओएमजी 2 उम्मीद से ज्यादा अच्छी फिल्म है। फिल्म की स्टोरी लाइन हो या डायरेक्शन सब कुछ काफी बेहतरीन है। कई लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है। 


फिल्म देखकर आए एक यूजर ने अक्षय कुमार की फिल्म पर अपनी राय देते हुए लिखा, ‘फिल्म को सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिला, गदर 2 के मुकाबले कम स्क्रीन्स मिली। लेकिन फिर भी उनकी पावर कम नहीं हुई। उन्होंने एक बार खुद को फिर से साबित कर दिया। ओह माय गॉड 2 काफी अच्छी जा रही है।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button