Entertainment
Omg 2 Trailer:बेटे के लिए शिक्षा प्रणाली से कोर्ट में भिड़े पंकज त्रिपाठी, शिव दूत अक्षय ने दिया भक्त का साथ – Omg 2 Trailer Out Akshay Kumar Turns Lord Shiva As Pankaj Tripathi Battles Indian Education System Read Here
ओएमजी 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की भगवान और भक्त के रिश्ते पर आधारित ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जब से इस फिल्म की घोषणा की गई थी तब से फैंस इसकी एक झलक को पाने के लिए बेकार थे। ट्रेलर का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। फिल्म में अक्षय कुमार शिव के दूत और पंकज त्रिपाठी भक्त बने नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है।