Omg 2:’ओएमजी 2′ में बदलेगा अक्षय कुमार का भगवान शिव का किरदार? फिल्म की रिलीज के रास्ते में आई एक और अड़चन – Omg 2 Cbfc Suggests Akshay Kumar Lord Shiva Character To Be Changed In The Film As Per Media Reports
ओएमजी 2
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘ओएमजी 2’ लगातार चर्चा में हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट भी अब नजदीक आ रही है, मगर इसके साथ ही इसकी रिलीज के रास्तों में भी कई अड़चनें आ रही हैं। यह फिल्म निर्माता- निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ साथ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड चाहता है कि अक्षय कुमार भी अपना भगवान शिव का किरदार बदले।
अक्षय कुमार के किरदार पर सेंसर बोर्ड का सवाल
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( सीबीएफसी) की रिवाइजिंग कमेटी ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म को विवादास्पद बताया है और फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म की रिलीज को बस कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को प्रमाणित नहीं किया है। खबर आ रही है कि मेकर्स फिल्म के कंटेंट और सीन्स के साथ समझौता करने को तैयार नहीं हैं। वहीं, दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड भी जिद पर अड़ गया है और किसी भी तरह से कोताही करने के लिए तैयार नहीं है।
शिव की भूमिका को बदलने की रखी गई शर्त
‘ओएमजी’ के बाद ‘ओएमजी 2’ में दर्शक अक्षय कुमार के शिव लुक को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस को अभिनेता का यह लुक काफी पसंद आ रहा है, लेकिन सेंसर बोर्ड को शायद अक्षय का लुक नहीं भाया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन मूवी में अक्षय के भगवान शिव के किरदार को मंजूरी नहीं दे रहा है। सेंसर बोर्ड चाहता है कि मेकर्स अक्षय की भूमिका को बदलें और भगवान शिव की जगह उन्हें भगवान के दूत के रूप में दिखाएं।
अभी तक तय नहीं हुई रिलीज डेट
आपको बता दें कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने का मतलब फिल्म को फैमिली और बच्चे नहीं देख सकते हैं। ऐसे में फिल्म को काफी नुकसान हो सकता है। फिल्म मेकर इस बात पर विचार- विमर्श कर रहे हैं कि फिल्म को किस तरह से रिलीज किया जाए।