Om Birla:पहले भ्रष्टाचार से जूझ रहीं थी सहकारी समीतियां, मोदी सरकार के सुधारों से हुईं समृद्ध – Om Birla Said Cooperatives Marred By Corruption Modi Government Brings Reform Makes Prosper
ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि एक समय था, जब सहकारी समीतियां भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और राजनीति की शिकार थीं लेकिन अब समय बदल गया है और अब इस क्षेत्र में मोदी सरकार द्वारा किए गए सुधारों की वजह से सहकारी समितियां समृद्धि की ओर बढ़ रही हैं।
मोदी सरकार ने किए सुधार
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सहकारी समितियों के लिए अलग मंत्रालय बनाने की पहल से व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही आई है। ओम बिरला ने कहा कि उम्मीद है कि सहकारी समितियां देश में सामाजिक और आर्थिक बदलाव के नए युग की शुरुआत करेंगी।
आत्मनिर्भर भारत के लिए अहम
बिरला ने कहा कि भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और पारदर्शिता में कमी की वजह से लोगों ने सहकारी समितियों पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। अब सरकार द्वारा किए गए सुधारों की वजह से भारत के आत्मनिर्भर बनने के सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी।