Sports
Olympics:ओलंपिक के लिए फिर से कुश्ती मैट पर उतरेंगी ‘दंगल’ गर्ल गीता फोगाट, इस टूर्नामेंट से करेंगी वापसी – Dangal Girl Geeta Phogat Will Again Hit The Wrestling Mat For Paris Olympics, Will Return From The Police Game
गीता फोगाट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दंगल गर्ल गीता फोगाट एक बार फिर कुश्ती की मैट पर वापसी करने जा रही हैं। साढ़े तीन साल के बेटे की मां, 34 वर्षीय गीता पेरिस ओलंपिक में दावेदारी के लिए अपने को तैयार कर रही हैं। गीता इस माह होने वाली अखिल भारतीय पुलिस गेम्स से कुश्ती मैट पर वापसी करेंगी। उनकी कोशिश कनाडा में होने वाले विश्व पुलिस खेलों में शिरकत करने की होगी। इसके बाद वह ट्रायल के जरिए पेरिस ओलंपिक की टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगी। गीता राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला पहलवान हैं। उन्होंने 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीता था।