Top News

Odisha Train Accident:वैष्णव के इस्तीफे की मांग पर भाजपा का पलटवार; दिखाया इन रेलमंत्रियों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ – Stop Politicising Balasore Train Accident Bjp On Opposition Demand For Railway Minister’s Resignation

Stop politicising Balasore train accident BJP on opposition demand for railway minister's resignation

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारत के इतिहास की सबसे बड़ी रेल दुर्घटनाओं में शुमार बालासोर ट्रेन हादसे में 275 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। वहीं, हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इन लोगों के लिए पूरे देश से लोग प्रार्थना और मदद कर रहे हैं। वहीं, विपक्ष ने इस घटना को मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार और रेलमंत्री पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने रेलमंत्री का इस्तीफा भी मांगा है। वहीं, भाजपा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए हादसे पर राजनीति न करने को कहा है। साथ ही यह भी दावा किया कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के रेल मंत्रियों का ट्रैक रिकॉर्ड किसी आपदा से कम नहीं है।

अमित मालवीय ने शेयर किया संप्रग सरकार के रेल मंत्रियों का ट्रैक रिकॉर्ड 

कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों पर पलटवार करते हुए भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और लालू यादव के समय में हुए रेल हादसों का ब्योरा दिया है। अपनी इस पोस्ट के साथ अमित मालवीय ने लिखा है,’इस्तीफा मांगने वालों का रिकॉर्ड कार्ड’।

 

अमित मालवीय ने अपने अगले पोस्ट में लिखा है कि बालासोर में हुई दुखद घटना का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। यूपीए के समय में हुई दुर्घटनाएं किसी आपदा से कम नहीं थी। खराब बात तो यह है कि यह काबिल लोग पिछले सात दशकों के सबसे काबिल और कुशल रेलमंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं। अभी यह समय राजनीति का नहीं है। पहले हम सभी को राहत और बचाव कार्य पर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में बीते कुछ सालों में रेलवे में हुए कामों का भी ब्यौरा दिया है।  



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button