Odisha Train Accident:युद्धस्तर पर चल रहा राहत और बचाव कार्य; दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक ठीक करने का काम जारी – Odisha Balasore Train Accident Restoration Live Updates Incident Reason Coromandel Bengaluru Howrah Express
08:56 AM, 04-Jun-2023
पीएम मोदी ने बचाव कार्य में लगे लोगों को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद बचाव कार्यों में लगे सदस्यों की शनिवार को सराहना की। उन्होंने लोगों के साहस और करुणा की भी प्रशंसा की। एक ट्वीट में पीएम मोदी ने दुनिया के नेताओं के शोक संदेशों के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं रेलवे, एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ, स्थानीय अधिकारियों, पुलिस, दमकल विभाग के अधिकारियों, स्वयंसेवकों और प्रत्येक व्यक्ति की सराहना करता हूं जो बिना थके वहां काम कर रहे हैं और बचाव कार्यों में मदद दे रहे हैं। उनके समर्पण पर गर्व है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले में दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में कुछ घायलों से मुलाकात भी की।
08:43 AM, 04-Jun-2023
रेलवे चार्ट
– फोटो : सोशल मीडिया
हादसे के वक्त क्या हुआ था, रेलवे ट्रैफिक चार्ट से हुआ खुलासा
भारतीय रेलवे के ट्रैफिक चार्ट से पता चला है कि ओडिशा रेल हादसे के वक्त असल में क्या हुआ था। बता दें कि इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है और सैंकड़ों लोग घायल हैं। चार्ट में तीन ट्रैक दिख रहे हैं, जिनमें एक लूप लाइन लाइन, दूसरी अप लाइन और तीसरी डाउन लाइन।
जब ट्रैक से यात्री गाड़ी गुजरती है तो उन्हें मालगाड़ियों से आगे निकालने के लिए मालगाड़ी को लूप लाइन पर खड़ा कर लिया जाता है, जिससे मेन लाइन से यात्री ट्रेन गुजर जाए। ओडिशा हादसे में हुआ ये कि मालगाड़ी लूप लाइन पर खड़ी थी और अप लाइन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी लेकिन आशंका जताई जा रही है कि सिग्नल में गड़बड़ी के चलते कोरोमंडल एक्सप्रेस भी लूप लाइन में चली गई और वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इससे कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरकर अप लाइन और डाउन लाइन पर पलट गईं। तभी डाउन लाइन पर बेंगलुरु एक्सप्रेस आ गई और वह ट्रैक पर पड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से टकरा गई। इस तरह कुछ ही मिनटों में यह भीषण हादसा हो गया, जो करीब तीन सौ लोगों की जान लील गया।
08:26 AM, 04-Jun-2023
मनसुख मंडाविया ने लिया चिकित्सा सहायता का जायजा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के घायलों को प्रदान की जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे।
#WATCH | Odisha: Union Health Minister Mansukh Mandaviya reaches Bhubaneswar airport.
Mansukh Mandaviya will visit AIIMS Bhubaneswar and Medical College in Cuttack to take stock of medical assistance being provided to the injured victims of #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/xHKeOOjxFj
— ANI (@ANI) June 4, 2023
08:08 AM, 04-Jun-2023
ट्रैक से मलबा हटाया गया
दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि जितनी भी बोगी पलटीं थीं उनको हटा दिया है। मालगाड़ी की तीन में से दो बोगियों को हटा दिया गया है और तीसरे को हटाया जा रहा है। थोड़ी देर में ट्रैक को भी साफ कर दिया जाएगा। अभी OHE का काम किया जा रहा है और दूसरी तरफ से ट्रैक लिंकिंग का कार्य चल रहा है। हम जल्द से जल्द कार्य खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां चार-पांच डिविजन और दो-तीन जोन की टीम काम कर रही है। यहां रेलवे के सारे अधिकारी मौजूद हैं। अभी तक मृतकों की संख्या 288 है।
08:07 AM, 04-Jun-2023
Odisha Train Accident: युद्धस्तर पर चल रहा राहत और बचाव कार्य; दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक ठीक करने का काम जारी
ओडिशा में बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का काम चल रहा है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, 1000 से अधिक कर्मी काम में लगे हैं। शीघ्र बहाली के लिए सात से अधिक पोकलेन मशीन, दो दुर्घटना राहत ट्रेन, तीन से चार रेलवे और रोड क्रेन तैनात हैं। दुर्घटना में 288 लोगों की जान चली गई है और 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
#WATCH | Odisha: Aerial visuals from ANI’s drone camera show the restoration work underway at the site where the horrific #BalasoreTrainAccident took place. pic.twitter.com/QtLWITBMII
— ANI (@ANI) June 4, 2023