Odisha Train Accident:बालासोर ट्रेन हादसे का आंखों देखा मंजर, यात्री ने बताई भीषण दुर्घटना की पूरी कहानी – Balasore Train Accident Passenger Recounts Aftermath Of Odisha Train Accident
Odisha Train Accident
– फोटो : ANI
विस्तार
ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया है। अधिकारियों और डॉक्टरों के मुताबिक, भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 600 यात्री घायल हुए हैं। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने दावा किया है कि मृतकों की संख्या 100 के करीब हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ। घटनास्थल से हादसे के बाद की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं। यात्रियों ने हादसे का आंखों देखा मंजर बताया है।
#WATCH | Balasore, Odisha: A passenger who was in one of the derailed trains tells about the moment when the horrific train accident took place leaving hundreds injured so far. pic.twitter.com/z9MWc0T5mA
— ANI (@ANI) June 2, 2023
एक यात्री ने कहा कि हादसे के बाद जब वह ट्रेन से बाहर आया तो चारों ओर भयावह मंजर था। हादसे का शिकार हुए यात्री तड़प रहे थे। किसी का पैर नहीं था, तो किसी का हाथ गायब था। हर तरफ चीख पुकार सुनाई दे रही थी।