Top News

Odisha:सिमिलपाल राष्ट्रीय उद्यान में मृत मिला आदिवासी व्यक्ति, स्थानीय लोग बोले- वन कर्मियों ने मारा – Tribal Man Found Dead In Similpal National Park Odisha Local People Said Killed By Forest Personnel

Tribal man found dead in Similpal National Park odisha local people said killed by forest personnel

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social media

विस्तार

ओडिशा के मयूरभंज जिले के सिमिलपाल राष्ट्रीय उद्यान में गुरुवार को एक 26 वर्षीय आदिवासी युवक मृत मिला। रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर गई गोलियां लगीं थी। युवक की पहचान जगन्नाथ के रूप में हुई है जो स्थानीय निवासी है।

पुलिस ने बताया कि बंगरीपोशी थाना क्षेत्र के बुरुडीहा गांव के जगन्नाथ हेम्ब्रम पार्क के तालाबबंध रेंज में मृत पाए गए थे। तालाबांध के रेंज अधिकारी शैलेंद्र कुमार दास ने कहा कि वन कर्मियों ने बुधवार रात मुख्य क्षेत्र में एक अभियान चलाया, जिसके दौरान उन्हें धनुष और तीर से लैस शिकारियों के एक समूह का सामना करना पड़ा। 

उन्होंने कहा कि उन्हें तितर-बितर करने के लिए वन कर्मियों ने हवा में गोलियां चलाईं, जिसके बाद शिकारी मौके से भाग गए। हालांकि, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जिनको शिकारी बताया जा रहा है, वे लापता भैंस की तलाश में जंगल में गए थे। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button