Top News

Odisha:पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नब कुमार दास की हत्या की गुत्थी अभी तक अनसुलझी, विपक्षी पार्टियों ने उठाए सवाल – Odisha Naba Kumar Das Murder Mystery Still Unsolved After Three Month Politics Starts

odisha naba kumar das murder mystery still unsolved after three month politics starts

ओडिशा के दिवंगत मंत्री नब किशोर दास और आरोपी गोपाल दास
– फोटो : Social Media

विस्तार

ओडिशा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नब कुमार दास की हत्या की गुत्थी तीन महीने बाद भी अनसुलझी है। ओडिशा पुलिस अभी तक इस बात का खुलासा नहीं कर सकी है कि पूर्व मंत्री की हत्या किस वजह से की गई। विपक्षी पार्टियां भी अब इस पर सवाल उठा रही हैं। विपक्षी पार्टियों ने मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच पर भी सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है कि क्राइम ब्रांच हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पाएगी। 

सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की थी हत्या

बता दें कि ओडिशा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नब कुमार दास की 29 जनवरी 2023 को हत्या कर दी गई थी। पूर्व मंत्री की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर गोपाल दास ने ही गोली मारकर नब कुमार दास की हत्या कर दी थी। गोली मारने के तुरंत बाद गोपाल दास को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और लगातार उससे पूछताछ चल रही है लेकिन अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 

हत्याकांड पर राजनीति शुरू

अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की विधानसभा सीट झारसुगड़ा पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस उपचुनाव में बीजू जनता दल ने नब कुमार दास की बेटी दीपाली दास को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने तंकाधार त्रिपोथी और कांग्रेस ने तरुण पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि नब कुमार दास हत्याकांड की जांच बहुत धीमी गति से चल रही है और पुलिस आरोपी गोपाल दास को मानसिक रूप से बीमार घोषित करने में जुटी है। कांग्रेस ने भी इस मामले में सवाल उठाए हैं। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button