Odisha:जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार खोलने की मांग लेकर हाईकोर्ट पहुंचे भाजपा नेता, याचिका में बताया यह कारण – Bjp Leader Samir Mohanty Filed Petition In Odisha High Court To Open Ratna Bhandar Of Jagannath Temple Puri
जगन्नाथ मंदिर
– फोटो : iStock
विस्तार
ओडिशा हाईकोर्ट में भाजपा नेता ने जगन्नाथ मंदिर के संबंध में एक याचिका लगाई है। उन्होंने जगन्नाथ मंदिर स्थित रत्न भंडार को खोलने के लिए उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप की मांग की है। रत्न भंडार खोलने की मांग को लेकर भाजपा सहित कांग्रेस और अन्य दल एक मत हो गए हैं।
यह है पूरा मामला
ओडिशा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष समीर मोहंती ने कहा कि राज्य सरकार मंदिर के रत्न भंडार को खोलने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। मंदिर के खजाने की जर्जर हालात पर गजपति महाराज दिब्य सिंह और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने भी चिंता जाहिर की थी। भाजपा नेता ने मंदिर के रत्न भंडार को खोलकर आवश्यक मरम्मत कराने के लिए हाईकोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भंडार में संग्रहित देवताओं के आभूषणों की एक नई सूची बनाने के लिए पटनायक सरकार को निर्देश दें।
मोहंती ने बताया कि आखिरी सूची 1978 में बनाई गई थी। जबकि, मंदिर अधिनियम 1954 के अनुसार, हर तीन साल में एक बार इस अभ्यास को दोहराना चाहिए। चाबी खोेने के मामले में उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है।