October 2023 Releases:दशहरा से पहले बॉक्स ऑफिस पर सजेगा सबसे बड़ा चक्रव्यूह, अक्षय को इन फिल्मों से चुनौती – These Film Release In October Dono Mission Raniganj Leo Ghost Tejas Yaariyan 2 Ganpath Darran Chhoo 12th Fail
अगले महीने अक्तूबर में सिनेमाघरों में 14 फिल्में रिलीज हो रही हैं। दशहरा पर्व से ठीक पहले महीने के तीसरे शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा रोमांचक मुकाबला सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा। इस हफ्ते कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ का मुकाबला सीधे साउथ की तीन बड़ी फिल्मों ‘लियो,’ ‘घोस्ट’ और ‘टाइगर नागेश्वर राव’ से होगा। महीने के पहले शुक्रवार को भी मामला रोचक है। आइए नजर डालते हैं, अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों पर।
दोनों (5 अक्तूबर 2023)
राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दोनों’ के जरिए अभिनेता सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल और बीते जमाने की अभिनेत्री पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। तो वही निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं। यह फिल्म एक नए जमाने की प्रेम कहानी है जो खुद की खोज और खुद के प्यार की यात्रा के बारे में बताता है।
मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू (6 अक्तूबर 2023)
फिल्म ‘ओएमजी 2’ के बाद अगले महीने अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी रानीगंज कोलफील्ड में एक वास्तविक जीवन की घटना और स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल के वीरतापूर्ण कार्य से प्रेरित है, जिन्होंने कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म का में ‘केसरी’ के बाद अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी इस फिल्म में एक बार फिर नजर आएगी।
थैंक यू फॉर कमिंग (6 अक्तूबर 2023)
फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने एकता कपूर के साथ मिलकर फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का निर्माण किया है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी तीस साल की एक महिला हैं, जो अराजकता से भरी जिंदगी से जूझ रही है। यह फिल्म प्यार, दोस्ती और सेक्स के विषयों को आगे बढ़ाने के तरीके पेश करती है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह मॉल, नताशा रस्तोगी, गौतमिक, सुशांत दिवगिकर, सलोनी दैनी, डॉली अहलूवालिया, करण कुंद्रा की मुख्य भूमिकाएं हैं तो वहीं अनिल कपूर फिल्म में एक विशेष भूमिका में नजर आएंगे।
यात्रीस (6 अक्तूबर 2023)
फिल्म ‘यात्रीस’ के जरिए मध्यम वर्गीय परिवार के सपने और उसके महत्वाकांक्षा की कहानी को पेश किया गया हैं। एक आदमी भाग दौड़ भरी जिंदगी में खुद के लिए समय नहीं निकाल पाता है। फिल्म की कहानी बनारस और थाईलैंड की मनमोहक गलियों में से गुजरती हुई मथुरा के एक मध्यवर्गीय शर्मा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। हरीश व्यास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रघुबीर यादव, सीमा पाहवा और अनुराग मल्हान, जेमी लीवर की मुख्य भूमिकाएं हैं।