Nupur Sanon:’तू अपना देख ले…’, बहन कृति की ‘गनपत’ से ‘टाइगर नागेश्वर राव’ की टकरार पर नूपुर सेनन का बयान – Nupur Sanon Reacts To Tiger Nageswara Rao Clashing With Kriti Sanon Ganapath Says I Am Secure About My Film
नूपुर सेनन, कृति सेनन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेत्री नूपुर सेनन टाइगर नागेश्वर राव के साथ अपना तेलुगु डेब्यू किया है। वामसी निर्देशित इस फिल्म में रवि तेजा, गायत्री भारद्वाज, अनुपम खेर और जिशु सेनगुप्ता भी हैं। टाइगर नागेश्वर राव आज 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दिलचस्प बात तो यह है कि नूपुर की बहन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न’ भी आज ही रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की टकरार देखने को मिली है। एक बातचीत के दौरान नूपुर सेनन से ‘टाइगर नागेश्वर राव’ की ‘गणपत’ के साथ टकराव के बारे में सवाल किया गया।
‘अपनी फिल्म के बारे में सुरक्षित हूं’
नूपुर सेनन से पूछे गए इस सवाल का उनके बदले जिशु दा ने जवाब दिया। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘जब भी मेरे प्रमोशन का कुछ आ रहा है तो वह मेरी फिल्म के बारे में पोस्ट कर रही है और मैं उसकी फिल्म के बारे में पोस्ट कर रही हूं और फिर दूसरा है घर में हम इतना ज्यादा बात नहीं करते। मैंने जो कहना भूल गई, वह मैं इस इंटरव्यू में कहने जा रही हूं। मैं तो अपनी फिल्म के बारे में सुरक्षित हूं, मुझे पता है यह किस बारे में है और तो तू अपने बारे में सोच ले।’
Bigg Boss 17: ‘देसी गर्ल’ ने बहन मन्नारा को BB17 में किया सपोर्ट, जानिए दोनों के बीच का कनेक्शन
विज्ञापन शूटिंग के दौरान क्यों रोई थीं नूपुर
इस बातचीत के दौरान नूपुर ने अपनी बहन के साथ किए एक विज्ञापन की शूटिंग को भी याद किया। उन्होंने बताया कि वह घर जाने के बाद वह रो गई थीं। अभिनेत्री ने कहा, ‘वास्तव में पहली बार मैंने उनके साथ एक विज्ञापन के लिए शूटिंग की और यह पहली बार मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। विज्ञापनों में न वो आजादी नहीं मिलती आपको जो एक फिल्म में सीन करते हुए मिलती है। यह बहुत टक-टक है। वो तकनीकी आपको एक नए व्यक्ति के रूप में नहीं समझ आती है। वह बहुत तेजी से ऐसा कर रही थी। तो, मैंने उसको बोला ज्यादा टाइम ले सकती थी, मेरे ऊपर आ रहा है सब।’
एक दिन में 28 गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं कुमार सानू
‘कृति ने कहा मैंने 25 टेक लिए’
नूपुर सेनन ने आगे कहा, ‘वो थोड़ी देर हो गई थी और कोई कुछ नहीं कह रहा था, लेकिन मुझे पता था कि यह मेरी वजह से था। इसलिए, मैं वापस चली गई और अपने कमरे में बहुत रोई। उन्होंने (कृति) कहा, ‘क्या तुम पागल हो? मैंने 25 टेक लिए और आप इसे 3-4 दिनों में कर रहे हैं जो ठीक है।’ बता दें कि दोनों बहनों में काफी गहरा रिश्ता है।