Top News

North East Express:चलती ट्रेन में यात्री ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस – Passenger Shoots Self In Northeast Express Train At New Jalpaiguri Railway Station West Bengal News Updates

Passenger shoots self in Northeast Express train at New Jalpaiguri railway station West Bengal news updates

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में शख्स ने गोली मारकर की आत्महत्या
– फोटो : ANI

विस्तार

पश्चिम बंगाल से नई दिल्ली जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में एक यात्री ने सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता सब्यसाची डे के मुताबिक, यात्री ने करीब आठ बजे ट्रेन के जनरल डिब्बे में खुद को गोली मार ली। गोली चलने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। उधर, आनन-फानन में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एनएफआर के प्रवक्ता ने कहा, यात्री के पास टिकट या अपना कोई पहचान पत्र व अन्य कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिसकी वजह से मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है, यह स्पष्ट नहीं है कि मृतक बंदूक लेकर ट्रेन में कहां से चढ़ा। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गुवाहाटी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button