Entertainment

Nitin Desai Death:रायगढ़ पुलिस ने ईसीएल के एमडी को किया तलब, देसाई की मौत पर बेटी मानसी ने भी तोड़ी चुप्पी – Art Director Nitin Desai Daughter Mansi Gave Press Statement Says My Father Had No Intention To Cheat Anyone


कला निर्देशक नितिन देसाई अब हमारे बीच नहीं रहे। दो अगस्त 2023 को वह यह दुनिया छोड़ गए। उन्होंने अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार को देसाई का अंतिम संस्कार हुआ। कहा जा रहा है कि नितिन देसाई कर्ज के बोझ तले दबे थे और इस वजह से तनाव में थे। आज उनकी बेटी मानसी देसाई ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। यहां उन्होंने मीडिया के सामने बयान दिया और सभी से गुजारिश की है कि उनके पिता को लेकर कोई अफवाह न फैलाई जाए।



मानसी देसाई ने कहा, ‘आज इस प्रेस स्टेटमेंट के जरिए मैं यह कहना चाहती हूं कि मेरे पिता का किसी को धोखा देने का कोई इरादा नहीं था और वह सभी पेमेंट करने वाले थे, जिनका उन्होंने वादा किया था। कोविड महामारी की वजह से कोई काम नहीं था और स्टूडियो बंद था। इस वजह से, वह अपने नियमित पेमेंट नहीं कर पा रहे थे’। बता दें कि मानसी ने यह बात न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कही।


बता दें कि मानसी, कला निर्देशक नितिन देसाई की बड़ी बेटी हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनकी मां भी वहां उपस्थित रहीं। मानसी ने कहा, ‘अपनी मां की तरफ से मैं यह बयान दे रही हूं और इसके पीछे का मकसद सिर्फ इतना है कि लोग मेरे पिता को लेकर अफवाह न फैलाएं, बल्कि जो सच्चाई है उसे उजागर करें।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लोन का अमाउंट 181 करोड़ था। उसमें से उन्होंने 86.31 करोड़ का भुगतान कर दिया था। फरवरी 2020 तक सभी पेमेंट हो गए थे। उन्होंने छह महीने मांगे थे। किसी को धोखा देने का उनका इरादा नहीं था। उन्होंने जिनका वादा किया था, सभी पेमेंट वह करने वाले थे।’

Vipin Sharma: टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी विपिन की फिल्म ‘डियर जस्सी’, तरसेम के साथ शूटिंग के किस्से




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button