Entertainment
Nitin Desai:कला निर्देशक नितिन देसाई ने की थी आत्महत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि – Art Director Nitin Desai Initial Postmortem Reveals Death Due To Hanging Read Here In Detail
नितिन देसाई
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘1942 ए लव स्टोरी’ ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘स्वदेस’, ‘खाकी’, ‘लगान’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों के कला निर्देशक नितिन देसाई का शव दो अगस्त को कर्जत के एनडी स्टूडियो में फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। इसके बाद से आशंका जताई जा रही थी कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। मामले की जानकारी मिलते ही रायगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।