Top News

Nirmala Sitharaman:वित्त मंत्री सीतारमण पहुंची त्रिपुरा, श्रीमंतपुर एकीकृत भूमि बंदरगाह का किया दौरा – Union Finance Minister Nirmala Sitharaman Visits Srimantapur Integrated Land Port In Tripura

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman visits Srimantapur integrated land port in Tripura

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
– फोटो : DD

विस्तार


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले में श्रीमंतपुर इंटीग्रेटेड लैंड बंदरगाह (आईसीपी) का दौरा किया। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी। केंद्रीय उत्पाद शुल्क, पूर्वोत्तर के मुख्य आयुक्त, योगेन्द्र गर्ग ने बताया कि केंद्रीय मंत्री इंटीग्रेटेड लैंड बंदरगाह देखकर काफी खुश हुई।

आगे योगेन्द्र गर्ग ने बताया कि निर्मला सीतारमण ने एकीकृत भूमि बंदरगाह और गोमती नदी के तट पर बने एक घाट का दौरा किया। उन्होंने 2016 में वाणिज्य राज्य मंत्री के रूप में सोनामुरा उपखंड में श्रीमंतपुर आईसीपी का उद्घाटन किया था। वह व्यापार और यात्रियों, दोनों लिहाज से आईसीपी के इस्तेमाल को देखकर खुश हुईं।  

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने शुक्रवार को यहां जीएसटी भवन का उद्घाटन किया था। उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सीमा शुल्क विभाग और भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (एलपीएआई) के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि (बांग्लादेश में सोनामुरा से दाउदकंडी तक अंतरदेशीय जल संपर्क की सुविधा के लिए) गोमती नदी के तट पर एक स्थायी घाट बनाया जाएगा। आईसीपी के जरिए द्विपक्षीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने को एक स्थायी घाट के निर्माण के लिए केंद्र ने पहले ही 6.50 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button