Nilu Kohli:पति के निधन से दर्द में हैं नीलू कोहली, बोलीं- नहीं जानती खुद को कैसे संभालूं – Nilu Kohli Talk About Husband Harminder Singh Kohli Demises Actress Said Dont Know How To Deal With That
नीलू कोहली-हरमिंदर सिंह कोहली
– फोटो : social media
विस्तार
टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में नाम कमा चुकी नीलू कोहली के पति का बीते दिनों निधन हो गया था, जिसके बाद से एक्ट्रेस का परिवार काफी बुरे वक्त से गुजर रहा है। नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली का निधन 24 मार्च 2023 को हुआ था। हार्ट फेल होने के कारण हरमिंदर सिंह कोहली की मौत हो गई थी। वहीं, पति के जाने के बाद हाल ही में एक्ट्रेस ने इसको लेकर बात की है।
शारीरिक दर्द महसूस होता है
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नीलू कोहली ने पति के निधन के बारे में बात की है और अपना दर्द साझा किया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि पहले कुछ दिन कैसे बीते, मैंने ऐसा कभी अनुभव नहीं किया है। दिल में दर्द क्या होता है। यह एक शारीरिक दर्द है।
नीलू ने कहा- नहीं पता खुद को कैसे संभालूं
एक्ट्रेस ने आगे अपने पति के निधन वाले दिन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि- ढाई बजे उन्होंने मुझे फोन किया था, मैं पूजा के लिए तैयार हो रही थी और बेटी भी लेट थी। उस वक्त मैं बहुत जल्दी में थी और मैंने उन्हें कहा कि मैं आपसे बाद में बात करती हूं। यह मेरे उनके लिए आखिरी शब्द थे। जब मैंने उन्हें देखा तो मैं समझ गई थी कि चीजें ठीक नहीं थी। जब कोई बीमारी होकर जाता है, तो लोग मानसिक रूप से तैयार होते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि इससे मैं खुद को कैसे संभालूं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति जीना चाहते थे।
Celebs Family: ये सितारे राजघराने से रखते हैं ताल्लुक, एक के परिवार ने दिया था नेपाल को पीएम
बेटा पिता के बिजनेस को संभाल रहा है
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि बेटे और पति के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। वह बिजनेस में हाथ न बटाने की बात करते थे। उन्होंने आगे कहा कि- जब आज वह नहीं है तो बेटा बहुत जिम्मेदार हो गया है और अपने पिता के बिजनेस को संभाल रहा है। एक्ट्रेस ने लोगों ने निवेदन किया कि उन्हें थोड़ी प्राइवेसी दें और अकेले में शोक मनाने दें।
मोनालिसा का हॉट अंदाज और अवनीत की बोल्डनेस ने बनाया दीवाना