Entertainment
Niharika Konidela:भाई वरुण तेज और लावण्या की शादी की अफवाहों पर निहारिका ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बड़ी बात – Niharika Konidela Reacted To Wedding Rumours Of Brother Varun Tej And Lavanya Tripathi
निहारिका कोनिडेला
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
निहारिका कोनिडेला साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री हैं। वह अपनी फिल्मों के अलावा अपनी खूबसूरती के लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है और कहा जा रहा है कि दोनों साल के अंत में शादी के बंधन में बंधेंगे। अब वरुण की बहन निहारिका ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर निहारिका ने क्या कहा है।