Entertainment
Niharika-chaitanya:राम चरण की बहन की टूट गई शादी, पति चैतन्य से तलाक लेकर अलग हुईं निहारिका कोनिडेला – Niharika Konidela And Chaitanya Jonnalagadda Are Officially Part Ways Divorced Papers Leaked
निहारिका कोनिडेला और चैतन्य
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आरआरआर फेम राम चरण की चचेरी बहन बहन निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जोंनालागद्दा ने तलाक ले लिया है। उन्होंने पिछले महीने सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया था और यह प्रक्रिया कथित तौर पर खत्म हो गई है। हालांकि उनके तलाक का कारण अज्ञात है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि वैचारिक मतभेद के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला किया है।