Nia:isis के दो आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल; आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की बना रहे थे योजना – National Investigation Agency Today Filed Chargesheet Against Two Hardcore Isis Members
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित संगठन की आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल दो कट्टर आईएसआईएस सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इन आरोपियों की पहचान मोहम्मद सद्दाम उर्फ सद्दाम मलिक उर्फ अब्दुल मलिक और अब्दुल रकीब कुरेशी उर्फ कुरेशी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों को इस साल छह जनवरी को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कोलकाता ने गिरफ्तार किया था। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ विस्फोटक भी बरामद हुए थे। जांच में पता चला था कि वे भारत के खिलाफ साजिश रचने और भारत में आईएसआईएस के लिए आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुस्लिम युवाओं को भर्ती कर रहे थे। शुरुआत में एसटीएफ कोलकाता ने एफआईआर दर्ज की थी। बाद में एनआईए ने एक महीने बाद छह फरवरी को मामले को अपने हाथ में ले लिया था।
आरोप पत्र के मुताबिक, NIA की जांच से पता चला है कि आईएसआईएस की ओर से प्रचार करने और कट्टरपंथ के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री दो आरोपियों के पास से जब्त की गई थी। आरोपी इस सामग्री का इस्तेमाल मुस्लिम युवाओं को आईएसआईएस में भर्ती करने और प्रशिक्षित करने के लिए कर रहे थे। दोनों ने अपनी आतंक-संबंधी गतिविधियों को छिपाने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा पता लगाने से बचने के लिए संचार के लिए विभिन्न एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का इस्तेमाल किया।