Nia:भाजपा कार्यकर्ता नेत्तारू की हत्या मामले में एनआईए की छापेमारी, फरार आरोपियों के घरों से दस्तावेज जब्त – Nia Raids In Murder Case Of Bjp Worker Nettaru, Documents Seized From Houses Of Absconding Accused
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पिछले साल कर्नाटक में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोगों ने भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तारू की हत्या कर दी थी। इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी इसकी जांच सौंपी थी। मंगलवार को एनआईए ने तीन फरार संदिग्धों के घरों पर तलाशी ली। रिपोर्ट के मुताबिक, फरार आरोपियों की तलाश के लिए एनआईए ने कर्नाटक के दो जिलों में तीन स्थानों की तलाशी ली।
एजेंसी ने कर्नाटक के कोडागु जिले में आरोपी अब्दुल नासिर और अब्दुल रहमान और दक्षिण कन्नड़ जिले में नौशाद के घरों पर तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए है। बता दें कि एनआईए ने अपनी चार्जशीट में 20 लोगों को आरोपी बनाया है। एजेंसी ने चार्जशीट में बताया था प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ‘इस्लामिक गणराज्य 2047’ साजिश का हिस्सा थी। इसके तहत आरोपियों को अपना टारगेट चुनने और हत्याकांड को अंजाम देने के लिए खास ट्रेनिंग दी गई थी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की चार्जशीट के मुताबिक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं/सदस्यों द्वारा दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुका के बेल्लारे गांव में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तारू की 26 जुलाई, 2022 को घातक हथियारों से हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। एजेंसी ने बताया कि नेत्तारू की हत्या कर लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए की गई थी।