Top News

Nia:एनआईए ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर हमले में शामिल लोगों की पहचान के लिए अपील की, लुकआउट नोटिस जारी – Nia Identifies People Involved In Attack On Indian High Commission In Uk, Issues Lookout Notice

NIA identifies people involved in attack on Indian High Commission in UK, issues lookout notice

भारतीय उच्चायोग, लंदन।
– फोटो : ANI (फाइल फोटो)

विस्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को घोषणा की कि वह ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर हाल ही में हुए हमले में शामिल व्यक्तियों की पहचान की अपील कर रही है।एनआईए ने एक लुकआउट नोटिस जारी किया है और 45 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं, जो इस साल मार्च में लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए जिम्मेदार थे।

एनआईए के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार को किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि इनकी पहचान या सूचना देने के लिए आपसे अनुरोध है। 19 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग हुए पर हमले में ये लोग शामिल थे। इन्होंने गंभीर क्षति पहुंचाई और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। अगर किसी के पास इनके बारे में कोई जानकारी है, तो कृपया इस नंबर +917290009373 पर व्हाट्सएप या सीधे संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button