New Parliament Inauguration Live:पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया, बताया अविस्मरणीय दिन – New Parliament Building Inauguration Live Prime Minister Narendra Modi Will Inaugurate Install Sengol
10:46 AM, 28-May-2023
पीएम मोदी ने बताया अविस्मरणीय दिन
संसद के नए भवन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर आज के दिन को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।’
आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी। pic.twitter.com/aOReN4JiF4
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2023
10:36 AM, 28-May-2023
अविनाशी मठ के कामाची दसार स्वामी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में सभी सदगुण हैं।
10:04 AM, 28-May-2023
नए संसद के तीन द्वार हैं-गज द्वार, मकर द्वार और हंस द्वार।
गज द्वार से लोकसभा में सीधे प्रवेश कर सकते हैं। इसी रास्ते से पीएम सेंगोल लेकर नए लोकसभा भवन में घुसे।
मकर द्वार पुराने संसद भवन के मुख्य द्वार के ठीक सामने है।
हंस द्वार अभी बंद है और उसका फिनिशिंग का काम जारी है।
10:02 AM, 28-May-2023
नई संसद में तीन दीर्घाएं हैं
संगीत दीर्घा में स्वामी हरिदास, त्यागराजा के चित्र व वाद्य यंत्र, नवरस के भाव, शास्त्रीय नृत्य की
स्थापत्य दीर्घा में वृहदेश्वर मंदिर-तंजौर लेकर ओरोविल-पुड्डुचेरी तक की झलक दिखाई गई है।
शिल्प दीर्घा में पत्थर, धातु, लकड़ी से लेकर कपड़ों की शिल्पकारी की झलक देखने को मिल रही है
10:02 AM, 28-May-2023
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाली पहली आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को उनके संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया।
09:59 AM, 28-May-2023
आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री’ ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया : कांग्रेस
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद रविवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ऐसे ‘‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री’’ ने यह उद्घाटन किया है, जिन्हें संसदीय परंपराओं से नफरत है। वहीं एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने संसद के नए भवन के उद्घाटन पर कहा कि बिना विपक्ष के यह अधूरा कार्यक्रम है। इसका मतलब है कि देश में लोकतंत्र नहीं है।
09:10 AM, 28-May-2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (28 मई) देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया। पिछले गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया था। लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, नए संसद भवन का निर्माण अब पूरा हो गया है। इसी के साथ नए संसद भवन ने पुरानी इमारत का स्थान ले लिया, जिसमें अब कई खामियां आ चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर…
08:31 AM, 28-May-2023
नए संसद भवन में एक भव्य संविधान हॉल बनाया गया है, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही नए संसद भवन में सांसदों के लिए लाउंज, विभिन्न कमेटियों के लिए कमरे, डाइनिंग एरिया और पर्याप्त पार्किंग की जगह की व्यवस्था की गई है। नए संसद भवन का निर्माण क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर है। इसके तीन गेट हैं, जिन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार के नाम से जाना जाएगा। वीआई, सांसदों और विजिटर्स के प्रवेश की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
08:13 AM, 28-May-2023
नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। अलग-अलग धर्म के धर्मगुरुओं ने प्रार्थना की।
Delhi | PM Modi along with Lok Sabha Speaker Om Birla and Cabinet ministers attends a ‘Sarv-dharma’ prayer ceremony being held at the new Parliament building pic.twitter.com/lfZZpTDMHx
— ANI (@ANI) May 28, 2023
08:07 AM, 28-May-2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। pic.twitter.com/tN4rlOf6EV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
07:51 AM, 28-May-2023
पीएम मोदी ने सेंगोल के साथ संसद के नए भवन में प्रवेश किया। अधीनम मठ के पुजारियों ने संसद के नए भवन में पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा। इसके बाद पीएम मोदी ने इसे लोकसभा में स्थापित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान भवन के अंदर सेंगोल स्थापित किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/3Gb8YZxzWT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/dwFvUFoLf7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
07:46 AM, 28-May-2023
पीएम मोदी पूजन हवन के बाद सेंगोल के सामने दंडवत हुए।
#WATCH | PM Modi handed over the historic ‘Sengol’ by Adheenams before its installed in the new Parliament building pic.twitter.com/vGWhI9mg34
— ANI (@ANI) May 28, 2023
07:41 AM, 28-May-2023
new parliament building inauguration
– फोटो : नरेंद्र मोदी
संसद के नए भवन के उद्घाटन के लिए फिलहाल पूजन हवन का कार्यक्रम चल रहा है। मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी पूरे विधि-विधान से पूजन कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। उनके साथ लोकसभा के सभापति ओम बिरला भी मौजूद हैं।
07:38 AM, 28-May-2023
#WATCH PM Modi and Lok Sabha Speaker Om Birla begin pooja for the inauguration of the new Parliament building
The puja ceremony will continue for about an hour. After the puja, the PM will receive the ‘Sengol’ and install it in the new Parliament. pic.twitter.com/S13eVwZZD3
— ANI (@ANI) May 28, 2023
07:29 AM, 28-May-2023
पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन समारोह के लिए नए संसद भवन पहुंचे। समारोह की शुरुआत पूजा से होगी जो करीब एक घंटे तक चलेगी।
#WATCH | PM Narendra Modi arrives at the new Parliament building for the inauguration ceremony
The ceremony will begin with a puja which will continue for about an hour. pic.twitter.com/C2feClTUA8
— ANI (@ANI) May 28, 2023