New Parliament Building:नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे 25 राजनीतिक दल, जानें विरोध में कौन-कौन – 25 Political Parties Will Participate In New Parliament House Inauguration Ceremony Know Who Are Opposing
नया संसद भवन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विपक्ष के बहिष्कार के आह्वान के बीच 25 राजनीतिक दल 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इनमें करीब सात दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा नहीं हैं। भाजपा के अलावा अन्नाद्रमुक, अपना दल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, शिवसेना के शिंदे गुट, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) सहित एनडीए के कई दलों ने रविवार को समारोह में भाग लेने की पुष्टि की है। उद्घाटन के लिए बीजू जनता दल, तेलुगू देशम पार्टी और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी सहित कई तटस्थ दल मौजूद रहेंगे। रविवार को होने वाले समारोह में विपक्षी दलों में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाजवादी पार्टी और जेडीएस भी शामिल होंगे। यह एलान कांग्रेस सहित 19 विपक्षी दलों द्वारा संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार की घोषणा करने वाले एक संयुक्त बयान के बाद आया है।