Top News
Nepal:नेपाल पुलिस ने तीन भारतीयों को पकड़ा, एक हशीश तो दो ट्रामाडोल की कर रहे थे स्मगलिंग – Nepal Police Caught 3 Indians, 1 Hashish And 2 Were Smoking Tramadol
विस्तार
नेपाल पुलिस ने शुक्रवार को एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है। नेपाल के चितवन जिले की पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है, जिसमें भारी मात्रा में हशीश भरा था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम कुंदन पटेल है। वह बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला है। ट्रक में 181.5 किलो हशीश ट्रक में भरा था।
पुलिस ने एक अन्य मामले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक ट्रामाडोल की 5,000 से अधिक गोलियां लेकर भारतीय सीमा से नेपाल में प्रवेश कर रहे थे। इनकी पहचान दिनेश कुमार दास (26) और संतोष कुमार दास (19) के रूप में हुई है। नेपाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।