Neha Marda:’बालिका वधू’ फेम नेहा मर्दा की प्रेग्नेंसी में आए कॉम्प्लिकेशन्स? आनन-फानन में पहुंचीं अस्पताल – Television Actress Balika Vadhu Fame Neha Marda Hospitalized Due To Complication In Pregnancy
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
‘बालिका वधू’ से घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस नेहा मर्दा शादी के 10 साल बाद मां बनने वाली हैं। लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी के आखिरी चरण में अचानक ही कुछ कॉम्प्लिकेशंस हो गईं, जिनके कारण एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नेहा मर्दा ने शेयर की अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज
– फोटो : insta
विस्तार
बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा अस्पताल में भर्ती हैं। एक्ट्रेस की डिलीवरी डेट करीब है। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी में कुछ कॉप्लीकेशन है जिसकी वजह से वो अस्पताल में एडमिट है। नेहा मर्दा या उनके परिवार की तरफ से अभी किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा है कि अभी एक्ट्रेस को दो दिनों तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा।