‘डोली अरमानों की’ फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा कुछ समय पहले ही मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने अपने घर में एक बेटी का स्वागत किया है। प्री-मेच्योर डिलीवरी से जन्मी नेहा मर्दा की बेटी का चेहरा अभी तक रिवील नहीं किया गया है हालांकि वह प्रीमैच्योर बेबी है, जिसका वह खास ख्याल रख रही हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि 20 दिन तक उसे वह गोद नहीं ले सकीं और जब लिया तो कैसी फीलिंग थी।
टीवी एक्ट्रेस नेहा मरदा ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया था। उनकी प्रेग्नेंसी में काफी कॉम्प्लीकेशन्स हो गई थीं जिस वजह से उनका बच्चा समय से पहले पैदा हो गया था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी बेटी से 20 दिनों तक मिल नहीं पाई थीं। उसको देख नहीं सकी थीं। क्योंकि वो एनआईसीयू में रखी गई थी। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने उस फीलिंग को भी शेयर किया जब उन्होंने 21वें दिन अपनी बेटी को गोद में उठाकर सीने से लगाया था दरअसल, नेहा मरदा का कहना है कि उनका सारा फोकस अभी बेटी को ब्रेस्ट फीड कराने में है। वह जल्दी अपनी वजन कम करने वाली नहीं हैं।
नेहा मर्दा ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने मदरहुड फेज के बारे में बताया, ‘फीडिंग का समय बहुत दिलचस्प होता है क्योंकि वह कई बार क्लस्टर फीडिंग करती है, जो मेरे लिए एक नई बात है। लेकिन मैं उसे अपने आस-पास पाकर बहुत संतुष्ट महसूस करती हूं और यह विश्वास करती हूं कि वह मुझ पर डिपेंडेंट है। ऐसा नहीं है कि मैं चाहती हूं कि वह जीवन में पूरी तरह मुझ पर निर्भर रहे। मैं अपनी लाइफ के इस फेज को इंजॉय कर रही हूं क्योंकि मेरे पास कोई है जिसे मैं जानती हूं कि वह मेरे बिना कुछ नहीं कर सकता। मुझे ये फीलिंग बहुत अच्छी लगती है। वो मेरे बहुत क्लोज है।’
नेहा मर्दा ने अपनी बेटी से 20 दिन दूर रहने पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ‘मुझे पहले 20 दिन उससे दूर रहना पड़ा। मुझे उसे अपनी गोद में लेने की परमिशन नहीं थी। मैं बस जा सकती थी, उससे मिल सकती थी, उसे देख सकती थी लेकिन मैं उसे अपनी बाहों में नहीं ले सकती थी। मुझे अपना दूध निकालकर उसके पास भेजना पड़ता था। मुझे उसे सीधे फीड कराने की इजाजत नहीं थी। वह एनआईसीयू में थी और भगवान की कृपा से इलाज के हर स्टेप को पार कर वह बिल्कुल ठीक हो गई। वह प्रीमैच्योर बेबी है और वो साढ़े सात महीने की थी। उसे कुछ टेस्ट्स से गुजरना पड़ा जिसमें वह भगवान की कृपा से सभी परीक्षा में पास हो गई।’
यह भी पढ़ें: मणिरत्नम फिर पर्दे पर बनाएंगे ऐश्वर्या-विक्रम की जोड़ी, इस बार प्यार भरा होगा कहानी का अंत!
बातचीत को आगे बढ़ाते हुए नेहा मर्दा कहती हैं की, ‘मुझे याद है जब मैंने उसे अस्पताल से घर लाने के बाद पहली बार अपनी गोद में लिया था। वो बहुत ही अलग एहसास था। मैं ठीक से समझ नहीं पा रही थी कि मैं क्या महसूस कर रही थी। एक्सप्रेस करना बड़ा मुश्किल है। मुझे लगा कि वह हमेशा मेरी है और मेरे पास कुछ है जो मेरा होने वाला है। मैंने अभी देखा कि वह बहुत प्यारी और छोटी है। मुझे लगा कि वह हमेशा मेरी है क्योंकि वह साढ़े सात महीने मेरे अंदर थी। मुझे ओवर द टॉप फील नहीं हुआ क्योंकि मैं कम रिएक्ट करने वाली इंसान हूं।’
यह भी पढ़ें: एटली की अगली फिल्म में वरुण धवन की एंट्री? अगले साल होगी रिलीज