Entertainment

Neha Joshi:‘दूसरी मां’ ने छोटे परदे पर लगाई डबल सेंचुरी, ‘दृश्यम 2’ की हीरोइन बनी टीवी की ट्रेंड सेटर – Neha Joshi Show Doosri Maa Completes 200 Episodes Drishyam 2 Actress And Team Celebrated Achievement In Jaipur


सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम 2’ में अंडरकवर पुलिस कर्मचारी का किरदार निभाने वाली दमदार अदाकारा नेहा जोशी ने छोटे परदे पर भी धमाका कर दिया है। उनके लीड रोल वाले टीवी धारावाहिक ‘दूसरी मां’ ने अपने प्रसारण के दो सौ एपीसोड पूरे कर लिए हैं। इस कामयाबी का जश्न नेहा जोशी ने अपनी टीम के साथ जयपुर स्थित जी स्टूडियो में धूमधाम से मनाया। नेहा अपने धारावाहिक की पूरी टीम के साथ इन दिनों गुलाबी नगरी में ही डेरा डाले हुए हैं और यहां मुंबई में निर्माता, निर्देशकों के बीच उनकी लगातार मांग हो रही है।



एण्डटीवी के शो ‘दूसरी मां’ ने 200 एपिसोड पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली है! यह शो पिछले साल लॉन्च हुआ था और इसमें उत्तर प्रदेश में अपने पति, दो बेटियों और ससुराल वालों के साथ रह रही एक महिला की कहानी दिखाई गई है। उसकी खुशहाल और सूकून से भरी जिंदगी में उस समय एक भूचाल आ जाता है, जब वह और उसका पति अनजाने में अपने (पति के) नाजायज बेटे को गोद ले लेते हैं।


दिल को छू लेने वाले इस फैमिली ड्रामा ने बड़ी जल्दी दर्शकों के दिल को जीत लिया और एण्डटीवी पर ये सबका चहेता शो बन गया है। धारावाहिक में नेहा जोशी ने यशोदा की भूमिका निभाई है। उनके किरदार के साथ उत्तर भारतीय दर्शकों का खास स्नेह रहा है और उनके सोशल मीडिया पर इस किरदार के लिए उन्हें लगातार बधाई संदेश भी मिलते रहते हैं। हाल ही में ‘अमर उजाला’ से एक खास मुलाकात में नेहा ने इस किरदार के लिए अपनी तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया था।

बेटी और मां सहेलियां बन जाएं तो उससे अच्छा कुछ नहीं होता, सुनिए ‘दूसरी मां’ से खास बातचीत


धारावाहिक ‘दूसरी मां’ की डबल सेंचुरी का जश्न मनाने के लिए शो के कलाकारों आयुध भानुशाली, मोहित डागा और दर्शन दवे ने केक काटकर पार्टी की। यशोदा की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने इस मौके पर कहा, ‘दूसरी मां में यशोदा का किरदार निभाने का मेरा सफर शानदार रहा है। यह सब मेरी टीम और दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद है। यशोदा घर-घर में मशहूर हो गई हैं। उनके और कृष्णा के बीच के बंधन ने टीवी पर मां-बेटे की जोड़ी के लिए एक नया ट्रेंड सेट किया है।’

Sharman Joshi: बाथरूम में होती रही मुलाकातें और फिर एक दिन आया राजू हिरानी के दफ्तर से फोन, और उसके बाद…



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button