शाहिद कपूर, करीना कपूर, नेहा धूपिया और परेश रावल अभिनीत फिल्म ‘चुप चुप के’ को आज 17 साल पूरे हो गए हैं। हाल ही में इस फिल्म को लेकर नेहा धूपिया बात करती नजर आईं। नेहा का कहना है इस फिल्म की उनके दिल में खास जगह है। ऐसे में इस फिल्म के 17 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाना तो बनता है। इस खास मौके पर नेहा धूपिया एक्टर शाहिद कपूर से बात करती नजर आईं।
एक्ट्रेस का कहना है, ‘आज ‘चुप चुप के’ के 17 साल पूरे होने का जश्न मनाना बिल्कुल जायज है। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। वर्षों से इस फिल्म को जो प्यार और सपोर्ट मिला है, मैं उसके लिए अभिभूत हूं।