Neerja:एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के नए टीवी शो ‘नीरजा’ के सेट पर घुसा तेंदुआ, मचा हंगामा – Leopard On Kamya Panjabi New Tv Show Neerja Ek Nayi Pehchaan At Mumbai Film City
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
काम्या पंजाबी के नए टीवी शो ‘नीरजा: एक नई पहचान’ के सेट पर हाल ही एक तेंदुआ घुस गया, जिससे वहां मौजूद लोग डर गए।
काम्या पंजाबी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
टीवी शो ‘नीरजा’ के सेट पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक तेंदुआ घुस गया। अफरा-तफरी मच गई और डर के मारे सेट पर मौजूद लोगों का बुरा हाल हो गया। हाल ही ‘नीरजा’ के शुरुआत के कुछ एपिसोड कोलकाता में शूट किए गए थे, जिसके बाद मुंबई फिल्मसिटी में एक इवेंट रखा गया। शो की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद था। इसी बीच वहां तेंदुआ आ गया और सबकी हालत खराब हो गई।