Sports

Neeraj Chopra:नीरज वर्ष के विश्व एथलीट के उम्मीवारों में शामिल, इन 11 महान खिलाड़ियों से मुकाबला – Neeraj Chopra Among The Candidates For World Athlete Of The Year, Will Compete With These 11 Great Players

Neeraj Chopra among the candidates for World Athlete of the Year, will compete with these 11 great players

नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विश्व और ओलंपिक चैंपियन जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को 2023 के दुनिया के श्रेष्ठ एथलीट के खिताब की रेस में शामिल कर लिया गया है। उन्हें 11 एथलीटों के साथ इस प्रतिष्ठित अवार्ड का उम्मीदवार चुना गया है। वर्ष के विश्व एथलीट की घोषणा वल्र्ड एथलेटिक्स की ओर से 11 दिसंबर को की जाएगी।

विश्व एथलेटिक्स के अंतरराष्ट्रीय पैनल ने इस पुरस्कार के लिए 11 उम्मीदवारों का चयन 2023 में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया है। नीरज के अलावा उम्मीदवारों में अमेरिकी शॉटपुटर रेयान क्रूजर, स्वीडन के पोल वॉल्टर मोंडो डुप्लांटिस, मोरक्को के सूफियान अल बक्काली (3000 मीटर स्टीपलचेज), नॉर्वे के जैकब इंगब्रिग्ट्सन (1500, 5000 मीटर), केन्या के केल्विन किपतुम (मैराथन), कनाडा के पियर्स लीपेज (डेकाथलन), अमेरिकी स्प्रिंटर नोह लाइल्स, स्पेन के रेस वॉकर अल्वारो मार्टिन, ग्रीस के लॉंग जंपर मिल्टियाडिस टेंटोग्लू, नॉर्व के कास्र्टन वॉरहोम (400 मीटर बाधा दौड़) को शामिल किया गया है। 

तीन दौर की वोटिंग के बाद विजेता की घोषणा की जाएगी। विजेता का फैसला वल्र्ड एथलेटिक्स काउंसिल और वल्र्ड एथलेटिक्स परिवार के अलावा प्रशंसकों के वोटों से होगा। प्रशंसक अपने वोट विश्व एथलेटिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए डाल सकेंगे। नीरज ने इस वर्ष बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों का स्वर्ण जीता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button