Sports

Neeraj Chopra:नीरज दोहा डायमंड लीग से करेंगे सत्र की शुरुआत, विश्व चैंपियन पीटर्स से होगा मुकाबला – Neeraj Chopra Will Start The Season With Doha Diamond League, Will Compete With World Champion Peters

Neeraj Chopra will start the season with Doha Diamond League, will compete with world champion Peters

2022 में डायमंड लीग जीतने के बाद नीरज चोपड़ा
– फोटो : Instagram : @media.iccsai

विस्तार

टोक्यो ओलंपिक विजेता जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस सत्र की शुरुआत दोहा डायमंड लीग से करने जा रहे हैं। पांच मई को होने वाली इस लीग में नीरज के सामने विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, नीरज के साथ टोक्यो में रजत जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेज्चे होंगे। नीरज इस वक्त तुर्किये में तैयारियां कर रहे हैं, जहां वह 31 मई तक रहेंगे।

नीरज का लक्ष्य 90 मीटर की दूरी

नीरज ने बीते वर्ष सितंबर में ही डायमंड लीग का खिताब जीता था। इस बार भी लीग के लिए 14 लीग का आयोजन होगा, जिसका दो दिवसीय फाइनल यूगेन (अमेरिका) में खेला जाएगा। नीरज ने स्टाकहोम डायमंड लीग में बीते वर्ष 89.94 मीटर भाला फेंककर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इस वर्ष उनका लक्ष्य 90 मीटर की दूरी नापने का है। हालांकि बीते वर्ष वह चोट के चलते दोहा डायमंड लीग में भाग नहीं ले पाए थे, जहां पीटर्स ने 93.07 मीटर भाला फेंका था, जबकि वादलेज्चे ने 90.88 मीटर की दूरी के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल निशाने पर

इस बार दोहा में नीरज के सामने इन दोनों के अलावा टोक्यो में चौथे स्थान पर रहने वाले यूरोपियन चैंपियन जर्मनी के जूलियन वेबर, लंदन ओलंपिक चैंपियन त्रिनिदाद और टोबैगो के केशर्न वाल्कॉट, रियो ओलंपिक में रजत जीतने वाले केन्या केजूलियस येगो होंगे। नीरज का कहना है कि 90 मीटर की दूरी नापना उनके लिए बड़ा क्षण होगा। बीता वर्ष विश्व चैंपियनशिप के रजत, डायमंड लीग के खिताब के साथ अच्छा गया। मेरा लक्ष्य इस बार विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल हैं साथ ही डायमंड लीग के खिताब की रक्षा करने पर उनकी निगाहें रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button