Entertainment

Neena Gupta:नीना गुप्ता ने जताई साउथ सिनेमा और रोमांटिक-एक्शन फिल्मों में काम करने की इच्छा, कही यह बात – Neena Gupta Express Her Wish That She Wants To Work In South Cinema Action And Romantic Movies

नीना गुप्ता बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस इस उम्र में भी अपने लुक्स और बोल्ड अंदाज के चलते चर्चा में रहती हैं। वहीं, नीना गुप्ता ने हाल ही में एक्शन, रोमांटिक फिल्में करने की इच्छा जाहिर की है। 



अपने करियर के अच्छे दौर पर हैं नीना

दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह एक एक्शन फिल्म, एक रोमांटिक प्रेम कहानी और एक साउथ भाषा की फिल्म करना चाहती हैं। दिग्गज एक्ट्रेस का मानना है कि वह अपने करियर के सबसे अच्छे दौर पर हैं। उनका कहना है कि एक्साइटिंग रोल निभाने की कभी न खत्म होने वाली इच्छा है। 63 वर्षीय एक्ट्रेस, जिन्होंने अपनी साल 2018 में आई फिल्म बधाई हो की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद करियर में अच्छा बदलाव देखा। एक्ट्रेस ने कहा कि करियर में इस स्तर पर एक प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेना बहुत अच्छा लगता है। 


आठ प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं नीना

नीना ने आगे कहा कि मेरे पास लगभग आठ प्रोजेक्ट है और हर भूमिका अलग है। यह वह नहीं है जो मैं पहले करती थी, एक सहायक एक्ट्रेस की तरह, मैं अब मुख्य अभिनेत्री हूं, फिल्म का वजन उठाने की जिम्मेदारी है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे कभी कभी यकीन नहीं होता है कि यह सपना है या फिर हकीकत है? आपको बता दें कि एक्ट्रेस विशाल भारद्वाज की की आने वाली सीरीज चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली मे नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही वह आर बाल्की की शॉर्ट फिल्म लस्ट स्टोरीज 2, अनुराग बसु की मेट्रो इन डिनो, रोमांटिक कॉमेडी- पछत्तर का छोरा है, बा, इश्क ए नादान और साबुन जैसे कई प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। 


साउथ सिनेमा, एक्शन-रोमांटिक फिल्मों में काम करना चाहती हैं नीना

एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या कोई ऐसी जगह है जिसे वह अभी भी एक एक्ट्रेस के रूप में तलाशना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि हां, मैं एक्शन, लव स्टोरी, हॉरर और अभी बहुत कुछ करना चाहती हूं। मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं क्योंकि मैं ऐसे बहुत से लोगों के साथ काम कर रही हूं, जिनके साथ मैंने कभी भी नहीं सोचा था, कि मैं काम करूंगी, लेकिन मैं कुछ साउथ फिल्में करना चाहूंगी, जैसे मणिरत्नम और अन्य के साथ काम करना, क्योंकि यह पूरी तरह से अलग है और मैं ऐसा करना करूंगी। 


महिलाओं के किरदार में हुए हैं बदलाव

बीते कुछ वर्षों में एक्ट्रेस ने अपनी उम्र के किरदार निभाए हैं, जिनमें पारंपरिक मां की भूमिकाओं की तुलना में बहुत कुछ था। एक्ट्रेस का मानना है कि जैसे-जैसे समाज आगे बढ़ा, पर्दे पर महिलाओं की प्रेजेंटेशन भी विकसित हुई है। पहले महिला केवल एक मां, बेटी, बहू या चाची के रूप में देखी जाती थी, क्योंकि वास्तविक जीवन में ऐसा हो रहा था। हालांकि, आज महिलाएं काम कर रही हैं, जो उनके लिए लिखी गई भूमिकाओं को रिफ्लेक्ट करती है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे अलग अलग तरह के रोल निभाने का मौका मिल रहा है। 

 

Adah Sharma: ‘द केरल स्टोरी’ को प्रोपेगैंडा बताने पर भड़कीं एक्ट्रेस अदा शर्मा, दे डाली ये करने की सलाह


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button