Top News

Ncp Split:शरद-अजित गुट में पांच जुलाई को होगा शक्ति परीक्षण; बगावत के बाद पहली बार होगी पदाधिकारियों संग बैठक – Ncp Split: Sharad Pawar And Ajit Pawar Factions To Hold Separate Meets In South Mumbai And Bandra On Wednesday

NCP split: Sharad Pawar and Ajit Pawar factions to hold separate meets in south Mumbai and Bandra on Wednesday

शरद पवार-अजित पवार (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

विस्तार


महाराष्ट्र की राजनीति का पारा इन दिनों अजित पवार ने बढ़ा रखा है। यहां रविवार को तब बड़ा उलटफेर देखने को मिला था जब अजित पवार सहित एनसीपी के नौ विधायकों ने एनडीए में शामिल होने का एलान कर दिया था। इतना ही नहीं वे एकनाथ शिंदे की सरकार में भी शामिल हो गए। इस घटनाक्रम के बाद एनसीपी पर अधिकार की लड़ाई भी शुरू हो गई है। वहीं, अब सामने आया है कि एनसीपी के दोनों धड़े मतलब शरद पवार और अजित पवार गुट बुधवार को क्रमशः दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र और उपनगरीय बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में अपनी बैठकें करेंगे।

दोनों गुटों के नेताओं ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने दोपहर 1 बजे एक बैठक बुलाई है। वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फड़नवीस सरकार के साथ गठबंधन करने वाले अजीत पवार गुट की बैठक बुधवार को ही सुबह 11 बजे होगी। गौरतलब है कि रविवार को एनसीपी में फूट के बाद दोनों गुटों के सभी पदाधिकारियों की यह पहली बैठक होगी। बता दें कि दोनों ही गुटों ने एनसीपी पर अपना अपना दावा किया है और दोनों का ही कहना है कि ज्यादा विधायक उनके साथ हैं। 

पांच को शक्ति परीक्षण

एनसीपी के दोनों गुटों ने 5 जुलाई को बैठक बुलाई है। शरद गुट की ओर से विधायकों व सांसदों सहित पदाधिकारियों को हलफनामे के साथ आने के लिए कहा गया है। अजित गुट के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने जिला व तालुकाध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधियों सहित विधायकों व सांसदों की बैठक बुलाई है।  





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button