Top News

Ncp Crisis:’चाहे कुछ भी हो अजित पवार मेरे बड़े भाई ही रहेंगे’, सुप्रिया सुले ने जांच एजेंसियों पर भी किया तंज – Ncp Mp Supriya Sule Said Ajit Pawar Move Is His Own Decision And Point Of View He Will Always My Brother

NCP MP Supriya Sule said Ajit Pawar move is his own decision and point of view he will always my brother

supriya sule ncp
– फोटो : social media

विस्तार


महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलें काफी दिनों से थीं कुछ बड़ा होने वाला है। लेकिन यह उम्मीद शायद ही किसी को थी कि अजित पवार फिर से एक बार देवेंद्र फडणवीस के साथ आ सकते हैं। वहीं इस पर एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह दुखद है। 

अजित पवार रहेंगे हमेशा मेरे बड़े भाई

आगे उन्होंने कहा कि शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उनकी प्रतिक्रिया थी कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं, जहां हर किसी को अपनी बात कहने और अपनी बात रखने का अधिकार है। अजित पवार का यह कदम उनका अपना फैसला है। अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे।

एनसीपी के अंदर कभी भी नफरत या कोई गलतफहमी नहीं

आगे सुप्रिया सुले ने कहा कि एनसीपी के अंदर कभी भी नफरत या कोई गलतफहमी नहीं थी। अजित पवार के विचार अलग थे और हमारे अलग हैं। हम अपने सभी विधायकों का सम्मान करते हैं। मैं हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करती हूं, कल भी मैं उनसे (पार्टी नेताओं और सदस्यों) बात करूंगी।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button