Top News

Ncb:ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, डार्कनेट से देशभर में हो रही थी नशीले पदार्थों की सप्लाई – Ncb: Drugs Smuggling Network Busted, Darknet Was Supplying Narcotics Across The Country

NCB: Drugs smuggling network busted, darknet was supplying narcotics across the country

NCB
– फोटो : Social Media

विस्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को डार्क वेब के माध्यम से अखिल भारतीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने अबतक की सबसे बड़ी मात्रा में एलएसडी की जब्ती करने का भी दावा किया है। 

एलएसडी या लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड एक सिंथेटिक रसायन आधारित दवा है, इसके इस्तेमाल से हैलुसिनोजेन होता है। 

डार्कनेट एक हिडेन इंटरनेट प्लैटफॉर्म है, जो प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी से दूर द ओनियन राउटर (टीओआर) की मदद से नशीले पदार्थों की बिक्री और अश्लील पदार्थों की सप्लाई करता है। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button