Nayanthara:’जवान’ के सक्सेस इवेंट में शामिल नहीं हो सकीं नयनतारा, बोलीं- मेरा वादा है कि… – Nayanthara Skips Jawan Success Event Actress Says There Is Always A Next Time I Promise To Meet Soon
नयनतारा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा रही है। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म की सफलता के जश्न में एक भव्य इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और एटली नजर आए। मगर, इस दौरान फिल्म की लीडिंग लेडी नयनतारा अनुपस्थित रहीं।
इस वजह से नहीं हो पाईं शामिल
नयनतारा दरअसल अपनी मां का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए चेन्नई में थीं। हालांकि, इवेंट में उनका पहले से रिकॉर्ड वर्चुअल वॉइस नोट जरूर सुनाया गया। इसमें नयनतारा ने कहा, ‘मैं निजी तौर पर बेशक वहां नहीं हूं, लेकिन मैं मीडिया के अपने दोस्तों और फैंस का बेहद शुक्रिया अदा करती हूं’।
फैंस का जताया आभार
नयनतारा ने कहा, ‘मैं वहां होना चाहती थी, जहां मेरे पूरे करियर में इतना सपोर्ट करने वाले इतने सारे लोग मौजूद हैं। उनके बीच रहना चाहती थी, लेकिन आज मेरे परिवार में एक खास मौका है, ऐसे में इस मौके पर मैं परिवार के साथ रहना चाहती थी और वहां नहीं आ सकी। मैं आप सभी के मैसेज पढ़ रही हूं। मैं बस यही करना चाहती हूं कि ‘जवान’ के लिए मिल रहे आपके इस बेशुमार प्यार को पाकर हम अभिभूत हैं। यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। आपका बेहद शुक्रिया’।
Esha Deol: फिर सनी देओल की तारीफ करती नजर आईं ईशा, इस मामले में बताया अव्वल
अगली मुलाकात का किया वादा
इस दौरान नयनतारा ने अपने को-स्टार शाहरुख खान का भी शुक्रिया अदा किया। एक्ट्रेस ने ‘जवान’ में मौका दिए जाने के लिए शाहरुख का शुक्रिया अदा किया। नयनतारा ने कहा, ‘शाहरुख सर के साथ ‘जवान’ में काम करने की यात्रा चुनौतियों और हंसी-मजाक से भरपूर रही। यहां काफी कुछ सीखा।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुंबई, आज मैं वहां नहीं हूं, लेकिन आपके प्यार और सपोर्ट ने मेरा दिल छू लिया है। इस जश्न को जारी रखते हैं। क्या हुआ अगर आज नहीं मिल पाई तो? अगला मौका हमेशा होता है। मेरा वादा है कि हमारी मुलाकात जल्द होगी।’